रामपुर, अगस्त 11 -- रविवार को अचानक मकान की छत ढहने से परिवार के लोग दब गए। हादसा देख पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन दौड़कर मदद शुरू की और मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला। जख्मी हालत होने पर तीनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख तीनों को रामपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। हादसा शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव कूप में हुआ। रविवार अपराह्न गांव निवासी नरेंद्र सिंह अपनी तीस वर्षीय पत्नी आरती और आठ वर्षीय बेटी हीरा के साथ घर में थे। इसी दौरान घर के लिंटर में पड़े लोहे के गार्डन और पटिया अचानक गिर गए। इससे घर में मौजूद तीनों दब गए। हादसे के बाद मोहल्ले में शोर मच गया। आसपड़ोसी मदद के लिए दौड़ पड़े। तीनों को जख्मी हालत में मलबे से निकाला गया। इसके बाद ग्रामीण तीनों को सीएच...