लातेहार, जून 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा पंचायत अंतर्गत बभनडीह के लाभुक विनोद शर्मा के बिरसा सिंचाई संवर्धन मिशन के तहत मनरेगा से कूप निर्माण आरम्भ किये बिना राशि निकासी में फर्जीवाड़ा होने के मामले में एक युवक मनीष कुमार को नोटिस भेजा गया है। कूप निर्माण की राशि निकासी मामले में इस युवक की संलिप्तता रहने की आशंका बन गई है। उससे आवश्यक बिंदु पर जवाब मांगा गया है। प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने बताया कि उक्त युवक मनीष को इस संदर्भ में नोटिस भेज कर मामले में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है और उससे मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होने बताया कि कूप निर्माण बिना शुरू किए राशि निकालने में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत मिली है। इस बारे में उसके द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई के बा...