लातेहार, मई 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के कुचिला पंचायत में लालदेव सिंह की खेत मे मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण की जांच में कार्य से अधिक राशि निकासी की गड़बड़ी पकड़ाई है। कूप निर्माण में लापरवाही बरतने पर मुखिया सतरोहन सिंह,तत्कालीन पंचायत सचिव अनिल मिंज,तत्कालीन पंचायत सचिव तनुजा किरण टोप्पो,तत्कालीन रोजगार सेवक अरविंद कुमार,तत्कालीन जेई संदीप कुमार और तत्कालीन एई सुधीर कुमार रवि पर एक -एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। प्रभारी मनरेगा बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में मनरेगा से उक्त कूप का निर्माण करना था। कार्य मे गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने टीम के साथ इसकी स्थलीय जांच की । जांच में कार्य का मूल्यांकन के बाद कार्य से अधिक का भुगतान पाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में उ...