अयोध्या, सितम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता। रामनगरी में होटल और रेस्टोरेंट की बढ़ी मांग के दौर में एक गिरोह शहर में खेल कर गया। औने-पौने दाम पर भोजन नाश्ता और रुकने की व्यवस्था का वास्ता देकर लोगों को छूट का कूपन बेंच लापता हो गया। प्रकरण में अब पीड़ित और प्रबंधन आमने-सामने हो गए हैं। चार दिन पूर्व साकेत कालेज के सामने संचालित रेस्टोरेंट के प्रबंधन ने उनकी संस्था के नाम पर छूट का फर्जी कूपन बेचने की शिकायत की थी। मामले की जांच और कार्रवाई के लिए ऑनलाइन शिकायत की थी। अब पीड़ितों ने मालिक,प्रबंधक समेत कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी,ठगी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों से होटल और धर्मशाला की ऑनलाइन बुकिंग,मनमाना किराया वसूलने के नाम पर ठगी के कई मामले प्रकाश में आए थे। समय-समय पर नए-नए तरीकों से ठगी के ग...