भोपाल, जुलाई 12 -- मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और दुखद घटना सामने आई है। नामीबिया से लाई गई आठ साल की मादा चीता नभा ने शनिवार को अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। चीता प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि नभा को एक हफ्ते पहले शिकार के दौरान गंभीर चोटें आई थीं।नभा के साथ क्या हुआ था? शर्मा के मुताबिक, नभा को उसके सॉफ्ट रिलीज एनक्लोजर में शिकार करने की कोशिश के दौरान चोट लगी थी। उसकी बाईं ओर की उल्ना और फिबुला हड्डियां टूट गई थीं, साथ ही अन्य चोटें भी थीं। एक हफ्ते तक इलाज के बावजूद नभा को बचाया नहीं जा सका। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।कूनो में अब कितने चीते बचे? नभा की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब 26 चीते बचे हैं। इनमें 9 वयस्क चीते (6 मादा और 3 नर) और 17 शावक शामिल हैं, जो पार्क में ही...