नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- कूनो का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में चीतों की एक तस्वीर बन जाती है। इन चीतों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से लाकर देश के अंदर कूनो में इनका पहला घर बनाया गया। चीतों के इसी घर में इन दिनों देसी और विदेशी दोनों पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां पर लोग जंगल सफारी के साथ वहां होने वाली कई अलग-अलग एक्टिविटी का मजा भी ले रहे हैं। दरअसल, इवोक कैंपिंग ने कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट के दूसरे सीजन को शुरू किया है। यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट को लग्जरी टेंट के साथ टाटा मोटर्स की जंगल सफारी के लिए खास तौर से तैयार की गई गाड़ी में चीतों को देखने का मजा ले रहे हैं। चलिए आपको कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट के बारे में विस्तार से बताते हैं। इसे जानने के बाद आप भी फटाफट यहां जाने का मन बना ही लेंगे। कूनो में जंगल सफारी के लिए योद...