चाईबासा, नवम्बर 25 -- जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के कूदाहातु पंचायत अंतर्गत बाइसई टोला में एक जंगली हाथी की मौत का दुखद मामला सामने आया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग के गार्ड (वनरक्षी) मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के वरीय अधिकारी (RFO या DFO) घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। सम्मान के साथ ढका गया शव ग्रामीणों और वन विभाग के गार्ड के द्वारा शव को ढक कर दिया गया। फिलहाल हाथी की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...