गंगापार, अगस्त 17 -- थाना क्षेत्र के कूदर गांव में शुक्रवार दोपहर तिरंगा यात्रा के दौरान मस्जिद के पास डीजे रोकने को लेकर दो समुदायों में कहासुनी ओर हाथापाई के बाद डीजे संचालक के तहरीर पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार आरोपियों का शनिवार को चालान भी किया। रविवार को कूदर गाँव में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भ्रमण कर शांति बहाली की दोनों पक्षों से अपील की। फिलहाल गाँव की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। सोनकर नवयुवक कमेटी द्वारा शुक्रवार दोपहर स्वतंत्रता दिवस पर पियरी से हाटा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। दोपहर करीब एक बजे पियरी से यात्रा शुरू हुई, जिसमें कोरांव थाना क्षेत्र के रत्यौरा गांव निवासी विकास कुमार सोनकर हाल पता थाना मांडा गांव पियरी का डीजे भी शामिल था। करीब ...