पीलीभीत, अप्रैल 6 -- सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। यह देखकर किसानों की धड़कने बढ़ गई। आग बुझाने के लिए तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से आग को बुझाया गया। इससे पास में ही खेतों में खड़ी कई एकड़ गेहूं की फसल को नुकसान होने से बच गया। क्षेत्र के पिपरिया भजा में घियोना रोड पर राजेंद्र कुमार के खेत के किनारे रोड पर कूड़ा और पताई पड़ी थी। शनिवार की दोपहर अचानक कूड़े में आग लग गई। देखते ही देखते आग बिकराल रूप लेने लगी। आग देखकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पहले तो बाल्टी से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इसक बाद ग्रामीणों ने पानी का इंजन चलाकर आग पर काबू पाया। इससे पास के खेतों में खड़ी कई एकड़ गेहूं की फसल बच गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खेत किनारे डाले गए कूड़े को हटाना शुरु कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...