हाथरस, जनवरी 16 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की मौत के बाद सरकार ने कोडीन युक्त सिरप को प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में कस्बा सिकंदराराऊ में पुराने अस्पताल के पीछे 80 खाली शीशी मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गये। खाली शीशी अपने कब्जे में ले ली है। टीम जांच में जुटी है। कस्बा सिकंदराराऊ में चोरी छिपे धड़ल्ले से कोडिस्टार सिरप की बिक्री हो रही है। शुक्रवार को जब लोगों ने पुराने अस्पताल में लगभग सिरप की खाली 70 से 80 खाशी शीशी जिसकी एक्पायरी डेट 2029 पड़ी हुई थी। इन शीशियों को देखकर कस्बे में हडकंप मच गया और मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, ड्रग इंस्पेक्टर तथा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी पहुंच गये। टीम ने खाली शीशियों को एक थैले में रखकर अपने...