सुपौल, जुलाई 16 -- हाल शहर के बीणा रोड में इंजीनियरिंग कॉलेज ढाला के पास का रोजाना 20 से 21 टन कचरा होता है डंप, कचरा प्रबंधन में नगर परिषद फेल बारिश के बाद सड़क पर फैल जाता है कचरा, सड़ांध से जीना मुहाल आसपास के मोहल्लों के करीब 5 हजार से अधिक की आबादी परेशान सुपौल। एक तरफ वायु प्रदूषण को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। हवा जहरीला हो रहा है जिससे सांस और फेफड़ा संबंधी बामरियों का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए सरकारी स्तर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। लेकिन गार्वेज फ्री सिटि का अवार्ड से सम्मानित सुपौल नगर परिषद में कचरा डंपिंग यार्ड के लिए जमीन नहीं मिल पा रहा है। रोजाना शहर के 28 वार्डों के लोगों के घरों से निकलने वाला कचरा बीणा रोड में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। कचरा धूप और बारिश ...