लखनऊ, फरवरी 21 -- -जीबीसी 4.0 के माध्यम से संभव हो रहा उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने का सीएम योगी का संकल्प -नगर विकास विभाग के माध्यम से शहरों के अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कई परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ -धरातल पर उतर रहीं वेस्ट टू एनर्जी, वेस्ट टू चारकोल, वेस्ट टू कोल, डोर टू डोर कलेक्शन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की परियोजनाएं -नगर विकास विभाग ने जीबीसी 4.0 के तहत कुल 28,421 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारा लखनऊ-विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने में जुटी योगी सरकार ने जीबीसी 4.0 के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया है, जिससे शहरों की सूरत बदलने की उम्मीद को बल मिला है। इन परियोजनाओं की शुरुआत से कूड़ा भी कमाई का साधन बन जाएगा, जबकि प्रदेश के शहरी क्षेत्र साफ-सुथरे और स्वच...