मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- अब शहर के सभी वार्ड कूडे से मुक्त होने जा रही है। शहर में विभिन्न स्थानों पर बने कूडा डंपिंग केंद्र शीघ्र बंद होने जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को प्रदूषण से निजात मिलेगी। नगर पालिका शहर में बडा कूडा ट्रांसफर सेंटर बनाने जा रही है। इसके लिए नगर पालिका के द्वारा भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि चिन्हित होने पर यह प्रस्ताव बोर्ड की स्वीकृति के लिए एजेंडे में रखा जाएगा। शहर के 55 वार्डों से प्रतिदिन करीब 350 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। यह कूड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर बने डंपिंग केन्द्र पर जाता है। यहां से सभी कूडा एकत्र होकर किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर जाता है। शहरी क्षेत्र में जेएस एनवायरो सर्विस प्रा.लि. कम्पनी के द्वारा डोर टू डोर कूडा उठाया जा रहा है, लेकिन यह कूडा सभी घरों से नहीं उठाया जा रहा है। ...