प्रयागराज, जुलाई 16 -- नैनी के अरैल में निर्मित प्रदेश के पहले बायो सीएनजी प्लांट में गीले कूड़े से कुकिंग गैस बनाने का ट्रायल शुरू हो गया। नगर निगम ने बुधवार को गीला कूड़ा भेजा तो प्लांट को चालू कर दिया गया। महीनों से जंग खा रहीं प्लांट की मशीनें चला दी गईं। अगले कुछ दिनों तक ट्रायल के बाद प्लांट में गीले कूड़े से कुकिंग गैस बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। प्लांट कई महीने से बनकर तैयार था, लेकिन गीला कूड़ा नहीं मिलने के चलते बायो सीएनजी नहीं बन पा रही थी। नगर निगम भी प्लांट को गीला कूड़ा देने के मामले में लापरवाही कर रहा था। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में बुधवार को 'गीले कूड़े ने रोका प्रदेश के पहले सीएनजी प्लांट का संचालन शीर्षक से प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और 12 मिट्रिक टन गीला कूड़ा प्लांट भेजा...