नई दिल्ली, मई 26 -- यूपी में कूड़े से सोना बनाया जाएगा। इसके लिए मशीन जल्द ही तैयार हो जाएगी। यह दावा योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को मेरठ में किया। उन्होंने यह भी कहा कि मशीन में थोड़ी समस्या आ रही है। मशीन बनते ही मेरठ में कूड़े से सोना बनने लगेगा। धर्मपाल सिंह मेरठ के प्रभारी हैं और पिछले दो दिनों से जिले के दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान नगर निगम के कार्यों और स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नगर निगर के अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण के बारे में समझाया गया है। गीला और सूखा कूड़ा को अलग अलग निस्तारित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर नालों में ही कूड़ा वगैरह फेंक देते हैं। तरह तरह की गंदगी नाले में ही डाल दी जाती है। गत्ते-फट्टे आदि भी लोग नाले में फेंक देते हैं। अधिकारि...