श्रावस्ती, अप्रैल 20 -- गिलौला, संवाददाता। ब्लाक मुख्यालय के सामने बनी नाली कूड़े से पटी हुई है। इससे जलनिकासी में समस्या हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। विकास क्षेत्र के गिलौला के ब्लाक कार्यालय के सामने गली से होकर पक्की नाली बनी हुई है। इस नाली से गिलौला के आधे कस्बे का पानी निकलता है। लेकिन काफी समय से यह नाली कूड़े से पटी हुई है। इससे जलनिकासी में समस्या हो रही है। नाली पटी होने से लोगों के घरों से निकलने वाला पानी कस्बे के बाहर नहीं जा पाता। वहीं बारिश में पानी रास्ते पर ही भर जाता है। जिसे निकलने में कई दिन लग जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। इतना ही नहीं कस्बे में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। साधन सहकारी समिति के सामने सफाई कर्मचारियों की ओर से कचरा निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया गया है। कई...