मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- गुरुवार को नगर पालिका के एक सफाई कर्मचारी कूड़े से निकली गैस से अचानक से बेहोश हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई । इसके विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस चौकी का घेराव किया। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने शव को अहिल्याबाई चौक पर रखकर जाम लगा दिया। इस बीच पुलिस की गुस्साएं लोगों के साथ झड़प भी हुई। गुस्साएं लोग मुआवजे और नौकरी की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने पर सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा और नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर गुस्साएं लोगों को शांत कर वार्ता की। शहर के मोहल्ला रामपुरी की वाल्मीकि बस्ती निवासी अशोक कुमार नगर पालिका में आउटसोर्स पर ...