संभल, नवम्बर 16 -- नगर के चितौरा रोड पर शनिवार की रात कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद कूड़े से उठते घने धुएं ने आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और घुटन महसूस होने लगी। सूचना मिलते ही पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कर्मचारियों ने पानी डालकर व कूड़े को हटाकर आग पर काबू पाया। कूड़े से निकला धुंआ स्टेशन रोड, चितौरा रोड और आस-पास के मोहल्लों तक पहुंच गया, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि कूड़े में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती हैं, जिससे दिक्कत होती है। पालिका प्रशासन से कूड़ा प्रबंधन को दुरुस्त करने और ऐसे स्थानों पर निगरानी रखने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...