संभल, जून 3 -- जनपद संभल में कूड़ा निस्तारण की लापरवाही अब अधिकारियों पर भारी पड़ सकती है। जिले के अधिकांश नगरीय निकायों द्वारा कूड़े का उचित निस्तारण न किए जाने पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कड़ा रुख अपनाते हुए आग लगने की स्थिति में सीधे एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में वर्तमान में तीन नगर पालिकाएं संभल, बहजोई और चंदौसी तथा पांच नगर पंचायतें सिरसी, नरौली, गुन्नौर, गवां और बबराला हैं। परंतु हैरानी की बात यह है कि किसी भी निकाय के पास स्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड नहीं है। अधिकांश क्षेत्रों में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। केवल संभल नगर पालिका द्वारा ही एमआरएफ सेंटर का संचालन कर कूड़े का निस्तारण कुछ हद तक किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा कचरा निस्तारण के लिए बनाए गए एमआरएफ (म...