गोंडा, अगस्त 3 -- परसपुर, संवाददाता। सीएचसी परिसर में स्टोर और एक धर्मशाला के बीच डम्प पड़े कूड़े के ढेर में रोगियों को दी जाने वाली भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं फेंकी गई थी। हिन्दुस्तान ने 31 जुलाई को कूड़े में पड़ी मिली एक्सपायरी दवाएं नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने उसे गंभीरता से लिया है। अधीक्षक ने बताया दवाएं और उनके डिब्बों को उठवा लिया गया है। अधीक्षक ने स्टोर इंचार्ज के फार्मासिस्ट को लापरवाही की नोटिस भेजते हुए उनसे तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है। यहां बीते बुधवार को कचरे के ढेर में माह जून में एक्सपायर हुए ओफ्लाक्सिन टेबलेट के कई पत्ते व उसके डिब्बों को फेंका गया था। डिब्बे और पत्तों पर सरकारी आपूर्ति के बैच नम्बर सीटी, तेईस, चौबीस, जीरो पांच सौ चौंतीस ओफ्लाक्सिन दो सौ एमजी जो माह जून वर्ष 2025...