बदायूं, अप्रैल 30 -- क्षेत्र के गांव खैरी के निकट हाइवे किनारे नगर पालिका परिषद द्वारा रोजाना कूड़ा कचरा डाला जाता है और फिर उसने आग लगा दी जाती है। आग जलने से सड़क के दोनों ओर खड़े पेड़ों को भी काफी नुकसान हो रहा है। साथ उससे उठती दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। इसी से नाराज गांव खैरी के लोगों ने मंगलवाल को नगर पालिका परिषद प्रशासन के प्रदर्शन किया। जिसमें नसरत खान, मोहम्मद कासिम, चमन खान, अख्तर खान, मसरूर अली, मोहम्मद आलम, राशिद भाई, सलीम, अयाज आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नगर की अरिहंत वृक्षारोपण समिति ने भी हरियाली को हो रहे नुकसान को बचाने के लिए तत्काल प्रशासन से सार्थक कदम उठाने के लिए एसडीएम रिपुदमन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...