नोएडा, जुलाई 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर सेक्टर इकोटेक-3 स्थित स्टेरिआन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 40,500 रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत की गई। प्राधिकरण ने कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटर (अधिक मात्रा में कूड़ा उत्सर्जित करने वाली संस्थाओं) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने शनिवार को सेक्टर इकोटेक-3 स्थित स्टेरिआन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। कूड़े के उचित प्रबंधन की व्यवस्था न होने पर सोसाइटी पर 40,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्...