फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद। प्रतापगढ़ कूड़ा निस्तारण प्लांट में बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने वाहनों में पूरे दिन कूड़ा लादकर भेजा। इस दौरान लोग विरोध जताने के लिए भी सड़क पर आकर जमा हुए, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कूड़े की गाड़ियों को नहीं रोका जा सका। कूड़े की गाड़ियों को प्लांट तक पहुंचाने की कार्रवाई को संपन्न करवाने के लिए एनआईटी जोन के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार भी पहुंचे हुए थे। नगर निगम के प्रतापगढ़ कूड़ा निस्तारण प्लांट का लोग लंबे समय से विराेध कर रहे हैं। करीब एक माह अब यहां कूड़ा नहीं पहुंच पाया था। लेकिन, शहर में कूड़ा फैलने के कारण निगम ने यहां पुलिस बल की मौजूदगी में फिर से कूड़ा भेजना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी नगर निगम की ओर से यहां कूड़ा भेजा गया था। बुधवार को फिर से नगर प्रशासन ने कूड़े की गाड़ियों को...