मथुरा, जुलाई 15 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 52 की औद्योगिक इकाई में कूड़ा उठाने के दौरान एक फैक्ट्री से दो बैटरियों को उठाते हुए नेचर ग्रीन कंपनी के चालक-परिचालक को पकड़ लिया गया। बताते चलें कि मंगलवार को नेचर ग्रीन कंपनी के चालक साजिद और परिचालक रंजीत कूड़ा गाड़ी लेकर महोली रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री पर पहुंचे। यहां कूड़ा उठाने के दौरान उन्होंने एक फैक्ट्री की एक बैटरी को गाड़ी में डाल लिया और चलते बने। तभी फैक्ट्री के कुछ लोगों ने यह नजारा देख लिया। उन्होंने तत्काल गाड़ी को पकड़ लिया। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि कंपनी नेचर ग्रीन द्वारा चालक साजिद व परिचालक रंजीत को तत्काल प्रभाव से काम से हटा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...