गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में पूजा सामग्री वाले वाहन में घर का कूड़ा डालने से रोकने पर एक व्यक्ति ने सफाई कर्मचारी पर हमला कर दिया। जनकपुरी में गुरुवार सुबह पौने नौ बजे की घटना में सफाईकर्मियों ने काम रोककर साहिबाबाद थाने पर प्रदर्शन किया। आरोपी के पकड़े जाने पर कर्मचारी काम पर लौटे। जनकपुरी में मंदिरों से पूजा सामग्री का अपशिष्ट लेने के लिए निगम चालक विकास कूड़ा वाहन लेकर गए थे। पास में रहने वाला कुलदीप शर्मा घर का कूड़ा लाकर इस वाहन में डालने लगा तो सुपरवाइजर कुलदीप ने इसे रोका। उन्होंने कहा कि मंदिरों के अपशिष्ट को अलग निस्तारित किया जाता है। इसमें कूड़ा न डालें। इस पर आरोपी ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए गाली दी और विरोध पर मारपीट करने लगा। इसमें सुपरवाइजर के कपड़े फट गए। आरोपी ने पलटे उठाकर वार किया और...