हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के मैनपुरी में गैरेज के सामने पड़े कूड़े को लेकर हुए विवाद में शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में तीन अन्य लोग भी गोली लगने से घायल हैं। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी गांव में पहुंचे। पिता, उसके दो बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। घटना शनिवार सुबह 10 की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जगरूपपुर निवासी योगेंद्र (40) पुत्र जौहरीलाल राजपूत घर से पास वेल्डिंग की दुकान पर जा रहा था। तभी पड़ोसी 65 वर्षीय भूदेव राजपूत ने उसके घर के सामने कूड़ा फेंक दिया। इसी बात को लेकर पहले दोनों में कहासुनी और गाली गलौज हुई। विवाद बढ़ा तो भूदेव के दो बेटे हथियार लेकर आए और फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली योगेंद्र की गर्दन में लगी। उसकी मौके पर मौत हो गई। वि...