मैनपुरी, सितम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर में छह सितंबर को हुए गोलीकांड में गोली लगने से घायल हुए युवक ने भी उपचार के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। इस गोलीकांड में एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है। दूसरे युवक की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। छह सितंबर को ग्राम जगरूपपुर निवासी योगेंद्र राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों की फायरिंग के दौरान योगेंद्र का भतीजा 22 वर्षीय विनय भी गोली लगने से घायल हो गया था। उसका उपचार सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। सोमवार को उपचार के दौरान विनय ने भी दम तोड़ दिया। विनय की मौत की खबर आई तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इस घटना में मृतक योगेंद्र की पत्नी प्रीती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही भ...