गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदबाद रोड स्थित गांव बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में पिछले 26 घंटे से आग धधक रही है। तीन जिलों के दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं। आग से उठ रहे धुएं से आसपास बसे गांवों के निवासियों का सांस लेना दूभर हो गया है। शनिवार रात करीब आठ बजे बंधवाड़ी कूड़ा संयंत्र में पड़े कूड़े में आग लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग तेजी से फैल गई। शनिवार रात से लेकर अब तक दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही, लेकिन अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय निवासियों की मानें तो यह आग अरावली पर्वत शृंखला तक पहुंच रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बंधवाड़ी कचरे के पहाड़ में आग को फैलने से रोक दिया ...