मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। हापुड़ रोड पर लोहियानगर स्थित डंपिंग ग्राउंड पर रविवार को अनूठा विरोध प्रदर्शन हुआ। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में युवाओं और क्षेत्रवासियों ने नगर निगम की लापरवाही से नाराज होकर कूड़े के पहाड़ को ही ज्ञापन सौंप दिया। उनका कहना था कि दर्जनों गांवों के लोग जहरीली हवा और दुर्गंध से बीमारियों की गिरफ्त में हैं, लेकिन नगर निगम के हुक्मरान सोए हुए हैं। तंज कसते हुए कहा कि अब तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ही दखल देना होगा। चेतावनी दी कि कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए नगर निगम ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कूड़े के पहाड़ पर ही टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कूड़े के पहाड़ को संबोधित करते हुए अनूठा पत्र लिखा। इसमें कहा कि आपके कारण परेशानियां हो रही हैं। आपके आसपास रहने वाले लोग, आ...