मेरठ, नवम्बर 12 -- शहर में कूड़े के पहाड़ों से उठते धुएं को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मंडलायुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हर्मन सिटी, बीएनजी स्कूल के पास, लोहिया नगर स्थित कूड़े के पहाड़ में आए दिन आग लगने की गंभीर समस्या को उठाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष जीतू नागपाल का कहना है कि कूड़े के ढेरों में आग लगाए जाने के बाद उसमें से निकलने वाला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है। स्थानीय निवासियों, बुजुर्गों और बच्चों को आंखों में जलन, सांस संबंधी रोग, गले में परेशानी और खांसी जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बीते शनिवार को लोहिया नगर के कूड़े के पहाड़ में आग लग गई थी, जबकि सोमवार को हर्मन सिटी क्षेत्र में भी कूड़े में आग लग गई। मांग की कि बीएनजी स...