नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की लैंडफिल साइट पर कूड़े की बजाय कंस्ट्रक्शन का मलबा डालकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है। कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार गुरुवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे। उनका कहना है कि यहां कूड़े की बजाय प्राइवेट कंपनी कंस्ट्रक्शन मलबा डाल रही है और वजन के हिसाब से एमसीडी से करोड़ों रुपये ले रही है। उन्होंने एमसीडी अफसरों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। इस मामले में 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा पार्षद ने खुद भी एमसीडी में हो रहे इस भ्रष्टाचार का स्टैंडिंग कमेटी में खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए जानबूझ कर दूसरे विभागों से एमसीडी में प्रतिनियुक्ति पर डीसी तैनात किए गए हैं, ताकि उनकी कोई जवाबदेही ...