नैनीताल, मई 5 -- गरमपानी, संवाददाता। खैरना गरमपानी बाजार में कूड़े के निस्तारण के लिए सोमवार को श्री कैंची धाम की तहसीलदार नेहा टम्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई। राजस्व विभाग, जिला पंचायत, सिंचाई विभाग और टैक्सी यूनियन यहां मौजूद रही। बैठक में प्रतिष्ठानों और घरों के कूड़े के निस्तारण को लेकर चर्चा की गई। बाजार के गीले और सूखे कूड़े को एकत्रित कर जिला पंचायत के कूड़ा वाहन में अनिवार्य रूप से डालने को कहा गया। बाजार में कूड़ा निस्तारण के ऐवज में सुविधा शुल्क वसूलने की भी बात कही गई। तहसीलदार ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ बाजार से कूड़े के निस्तारण की कार्रवाई शुरू करें। बैठक में राजस्व उप निरीक्षक विजय नेगी, कर अधिकारी विजय बिष्ट, जेई राकेश मोहन, प्रकाश जोशी, अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...