राहुल मानव, जुलाई 12 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों को तय समय पर खत्म करने के निर्देश दिए। साथ ही इससे खाली होने वाले करीब 200 एकड़ जमीन के उपयोग को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के बाद वहां पर कई बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट को शुरू किए जाएंगे। तीनों लैंडफिल साइट भलस्वा, गाजीपुर और ओखला में दो सौ एकड़ से ज्यादा जमीन हैं। अगले एक से तीन वर्षों में इस भूमि पर लैंडफिल साइट के खत्म करने के बाद वहां पर कई बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निगम प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही तीनों लैंडफिल को तय लक्ष्य पर खत्म करने, दिल्ली मे...