महाराजगंज, अगस्त 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कभी बदबू और गंदगी के लिए बदनाम गांवों के सार्वजनिक स्थल अब सुंदरता और स्वच्छता की मिसाल बन रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक प्रभावी और नवाचारी पहल की है। डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू हुई क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट (सीटीयू) के तहत हर न्याय पंचायत के दो-दो ग्राम पंचायतों के ऐसे सबसे गंदे सार्वजनिक स्थल जहां कूड़े के ढेर दिखाई देंगे, उस स्थान को सीटीयू के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े के ढेर को हटाया जाएगा। वहां मिनी पार्क या यात्री शेड बनाया जाएगा। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायतीराज विभाग ने नवाचारी पहल शुरू की है। कई गांव जहां पहले कूड़ा-कचरा फैला हुआ था, वहां पार्क या यात्री शेड बनाया जा चुका है। जिला पंचायत राज विभाग के...