बिजनौर, मार्च 4 -- अज्ञात कारणों से लगी आग ने छप्परनुमा तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रूपये के सामान जल गया। घटना के वक्त परिजन खेतों पर गए हुए थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस सहित अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। गांव हाफिजाबाद निवासी छोटे सिंह, धर्मपाल पुत्रगण चंद्रपाल, संजय पुत्र नौरंग व रिजवान पुत्र रफी के मकान के साथ ही छप्परनुमा पशुशाला है। साथ ही मकानों के निकट ही कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। मंगलवार को अपराह्न के समय अचानक एक के बाद एक घर में आग लग गई। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना पीड़ितों को देने के साथ ही पशुशाला में बंधे पशुओं को खोल दिया। जिससे पशुओं को अग्निकांड से बचा लिया गया। सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पा...