लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- पलियाकलां। सोमवार की देर शाम शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में चलैय्या के पास कूड़ा डंप स्थल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग के बाद पूरे शहर काले धूएं की धुंध की चपेट में आ गया। इस दौरान लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर चेयरमैन लक्ष्मी देवी गुप्ता के पुत्र वरुण गुप्ता मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में स्थित तलैय्या के पास नगर का कूड़ा डंप किया जाता है। सोमवार की शाम किसी अराजक तत्व ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। आग लगने के बाद बाईपास रोड सहित आस पास के इलाके में काले धूएं की धुंध छा गई। इस दौरान लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...