बदायूं, मई 3 -- मूसाझाग में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को गांव के बाहर कुड़े के ढेर पर एक कन्या भ्रूण पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में शर्मनाक घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया कि आखिर ये भ्रूण कहां से आया और किसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों की भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि भ्रूण को यहां लाकर फेंका गया या यहीं की किसी महिला से संबंधित है। थाना अध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया कि कुड़े के ढेर पर एक कन्या भ्रूण मिला है, जिसकी उम्र लगभग पांच से सात माह की बताई जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...