कुशीनगर, जून 22 -- bole kushinagar: यूपी-बिहार सीमा पर स्थित विशुनपुरा ब्लॉक की ग्रामसभा मनिकौरा भी इस आधुनिक जमाने में विकास और सुविधाओं के मामले में पीछे है। बड़ी ग्रामसभा होने के बाद भी यहां जो विकास योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए, वह नहीं हैं। मात्र दो सफाई कर्मचारियों पर ग्रामसभा के 14 टोलों की जिम्मेदारी है। नतीजतन, नियमित रूप से गांव में साफ-सफाई नहीं होती है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है और नालियों के निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में जलभराव का सामना करना पड़ता है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए मनिकौरा के ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों को साझा किया। कुशीनगर जिले के आकांक्षात्मक ब्लॉक विशुनपुरा की मनिकौरा ग्रामसभा भले ही यूपी से बिहार को जोड़ने वाला बड़ा गांव हो, लेकिन आज भी यह ...