गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। एक समय पर भारत की आधुनिकता और विकास का प्रतीक माने जाने वाला गुरुग्राम अब विदेशी नागरिकों की नजरों में 'नरकीय शहर' बनता जा रहा है। शहर में नागरिक सुविधाओं की बिगड़ती स्थिति और बढ़ती गंदगी ने यहां रह रहे प्रवासियों को हताश कर दिया है। हाल ही में एक फ्रांसीसी महिला, जो कई सालों से गुरुग्राम में रह रही हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक तीखी पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने गुरुग्राम को रहने लायक नहीं और एक पिग हाउस बताया है। मैथिल्डे आर नाम की इस फ्रांसीसी महिला ने अपनी अब वायरल हो चुकी पोस्ट में लिखा है कि गुरुग्राम को छोड़ना ही कभी-कभी एकमात्र समझदारी भरा विकल्प लगता है क्योंकि बुनियादी नागरिक स्थितियां लगातार बिगड़ रही हैं। उन्होंने लिखा, जो एक आधुनिक, शांतिपूर्ण ...