लखनऊ, जून 20 -- नगर निगम के पेपर मिल स्थित कूड़े के पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन में गुरुवार रात एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू वर्मा (45) निवासी चक्कर पुरवा, निशातगंज के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, लोगों ने नगर निगम और लखनऊ स्वच्छता अभियान लिमटेड से जुड़े कर्मचारियों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने कहा यहीं करता था काम राजू के परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। उनका दावा है कि राजू ट्रांसफर स्टेशन पर ही काम करता था, लेकिन एलएसए के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि राजू उनका कर्मचारी नहीं था और न ही वह यहां कार्यरत था। शव मशीन के पास पड़ा मिला, चोटों के निशान राजू के बेटे तुषार के मुताबिक बुधवार रात उनके पिता ट्रांसफर स्टेशन गए थे। गुरु...