गोरखपुर, जनवरी 30 -- जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर निगम नगरीय क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को गीडा क्षेत्र में खुलेआम डंप कर रहा है। पिपरौली ब्लॉक के माही गांव के बीच खाली पड़ी जमीन और गीडा के नवनिर्मित सेक्टर-11 की सड़कों पर सैकड़ों डंफरों से कचरा फेंका गया है। गुरुवार को कचरे के तमाम ढेर पिछले 24 घंटे से जलते मिले। बदबूदार और जहरीला धुआं फैल रहा है, जिससे आसपास के गांवों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कालेसर, माही, वसुधा और कुरमौल गांव के ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है। कालेसर निवासी अमरजीत, चंद्रप्रकाश, मिथुन, कृष्ण प्रताप, रमेश कुमार आदर्श और हरीराम शर्मा ने बताया कि पहले नगर निगम ने नदी पार जमुआड़ गांव में कचरा गिरा रहा था। ग्रामीणों के विरोध के कारण जमुआड़ के साथ माही गांव और गीडा सेक्टर-11 को निशाना बना रहा है।कालेसर के प्रधा...