कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- मूरतगंज-प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित कसिया में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कशिया गांव से गुजरी इंडियन आयल की गैस पाइप लाइन में लीकेज की वजह से आग लग गई। बगल में फेंके गए कूड़े की राख उड़ने से आग लगी थी। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड कर्मियों और ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद इंजीनियरों की टीम ने लीकेज बंद किया। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की गैस पाइप लाइन कशिया गांव से होते हुए निकली है। पाइप लाइन में लीकेज था। गांव के लोग सड़क किनारे कूड़ा फेंकते हैं। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे लोगों ने कूड़ा फेंका। कूड़े में राख थी। पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से आग लग गई। पाइप लाइन में लगी आग को देखकर गांव के ही कमलेश जायसवाल के होश उड़ गए। उन्होंने यूपी 112 पुलिस व फायर बिग्...