बलिया, फरवरी 22 -- बलिया। शहर के भृगु मंदिर परिसर स्थित शोध कक्ष के पास जमा कूड़े के ढेर से दुर्गंध आ रही है, जिससे मंदिर परिसर समेत आस-पास के लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। यह स्थिति तब है जब स्वच्छता मिशन और नगरपालिका की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। भृगु मंदिर आस्था का केंद्र होने के साथ ही पर्यटन के रूप में जिला के साथ पड़ोसी प्रांत बिहार के आरा, बक्सर, छपरा सहित आस-पास के जनपदों में विख्यात है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन-पूजन और मन्नत पूरा होने पर धार्मिक अनुष्ठान कराने पहुंचते हैं। सबसे अहम बात है कि शोध संस्थान में धार्मिक और कर्मकांडी विद्वान शोध कार्य पूर्ण करते हैं। लेकिन यहां पसरे कूड़े को हटाने के प्रति न तो मंदिर प्रबंध कमेटी तत्पर है और न ही नगरपालिका के सभासद और सफाईकर्मी। जनहित मे...