भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार की सुबह दस बजे विक्रमशिला टीओपी के सामने सड़क किनारे बनी 13 झोपड़ी जलकर राख हो गयी। कूड़े के ढेर से निकली आग झोपड़ी में पकड़ ली और चंद मिनट के अंदर ही झोपड़ी जलकर राख हो गयी। इस आगजनी में सात एलईडी, 10 मोबाइल, ढाई लाख नकद, कपड़े, बर्तन और खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन पदाधिकारी नागेन्द्र उपाध्याय और अग्निशमन अधिकारी बास्की राय के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पांच छोटे और पांच बड़े दमकलों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में इंदु देवी, मुन्नी देवी, दीपक डोम, मनीषा देवी, काजल देवी, शिवानी देवी, मुस्कान देवी, कल्पना देवी, सूरज मलिक, अंजनी देवी, मुन्नी देवी, गूंजा देवी और पूजा देवी के घर जलक...