चंदौली, अक्टूबर 2 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया कस्बा स्थित मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जाने वाले मार्ग पर बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे कूड़े के ढेर के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई मिली। प्रतिमा मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसे राष्ट्रपिता के प्रति घोर अपमान बताया और जिम्मेदार अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपस्थित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाए...