नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र स्थित युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस को पता चला है कि नोएडा सेक्टर 11 से कूड़े की गाड़ी में शव डंपिंग यार्ड तक पहुंचा। पुलिस ने यहां से कूड़ा लाने वाले गाड़ी चालक से पूछताछ की है। चालक के बताए गए ठिकानों पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पुलिस की दस टीमें जांच में जुटी है। दरअसल, शनिवार की दोपहर सेक्टर 145 स्थित एक डंपिंग यार्ड में कूड़ा बीनने के लिए पहुंची कुछ महिलाओं और बच्चों ने काले रंग का बैग दिखाई दिया था। बैग को खोलकर देखा तो उसमें अंदर एक युवती का शव था। हाथ पैर बांधकर शव को बैग में रखा गया था। इसके बाद सेक्टर 142 थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। युवती के शव की पहचान का प्रयास किया। लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अभी तक महिला के शव की श...