संभल, नवम्बर 19 -- बहजोई। नगर के चितौरा रोड स्थित तालाब किनारे डाले जा रहे कूड़े में आए दिन लगने वाली आग से क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कूड़े में आग लगते ही उठने वाला धुआं चितौरा रोड, स्टेशन रोड और आसपास के घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक फैल जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और घुटन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कूड़े से आने वाली बदबू भी स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। पालिका की ओर से शहर का ठोस कूड़ा लंबे समय से चितौरा रोड पर तालाब किनारे डाला जा रहा है, लेकिन उसके उचित निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इससे सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेरों से बदबू उठती है। हवा के साथ जब बदबू आसपास के इलाकों में पहुँचती है तो, बैठना तक मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा कूड़े के ढेर में अक्...