अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त के दौरे के बाद रविवार को पुलिस, प्रशासन, नगर निगम अमला पूरी तरह से अलर्ट रहा। अफसरों को डर था कि कहीं मुख्यमंत्री का मूड सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मूड ऑफ न हो जाए। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री का हैलीपेड एएमयू में बनाया। फिर भी सीएम योगी की नजर हैलीकॉप्टर से ही मथुरा रोड पर बने कूड़े के पहाड़ पर पड़ ही गई। एसआईआर की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट सभागार से निकलकर डीएम एडीजी जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, कमिश्नर संगीता सिंह, डीएम संजीव रंजन व एसएसपी नीरज जादौन से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डीएम से पूछा कि कूड़े का पहाड़ अभी भी लगा हुआ है। कब हटेगा। इस पर डीएम ने कहा कि सर, पहले की तुलना में शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। कूड़े के पहाड़ को ...