गाज़ियाबाद, जून 4 -- ट्रांस हिंडन। सोसाइटी व प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठाकर खुले में फेंकने वाले अवैध वेंडर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मंगलवार को नगर निगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कई बार चेतावनी देने और कूड़ा डालने से रोकने पर कर्मचारियों को आरोपी व उसके साथियों ने धमकी भी दी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली के मुताबिक नगर निगम से अनुमति लिए बिना कूड़े को उठाकर एक से दूसरी जगह डालना अवैध है। नगर निगम की अधिकृत फर्म ही यह कार्य करती है। वसुंधरा जोन के सफाई निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सनी पार्चा नाम का व्यक्ति क्षेत्र में कई सोसाइटी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठाता है और इसमें से कबाड़ में बिकने वाली चीजें बीनकर बाकी अपशिष्ट खुले में फेंक देता है। सनी इसके लिए पैसे लेता है और इस काम के लिए उसने करीब 40 लोग भी रखे हुए हैं। इन्हें कई...