लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने शुक्रवार को घर-घर कूड़ा संग्रह करने वाले वाहन से अवैध रूप से विक्रय योग्य ड्राई वेस्ट की बिक्री करते तीन लोगों को पकड़ा। जोन-तीन के विवेकानंद पुरी वार्ड में जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में टीम ने शालीमार गैलेन्ट अपार्टमेंट के सामने लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा. लि. के वाहन (यूपी32 वीएन 8448) को रोका। निरीक्षण में वाहन चालक अयूब और सहायक चालक काजूदीन व महजूल के पास से करीब एक कुंतल लकड़ी, तीन झालें और अन्य पुनर्चक्रण योग्य कचरा मिला, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही थी। यह वाहन घर-घर से कूड़ा एकत्र कर डंपिंग स्थल तक पहुंचाने के लिए नियुक्त था, लेकिन चालक टीम छंटे हुए सूखे कचरे को बेचकर निजी लाभ कमा रही थी। नगर निगम ने वाहन को सीज़ कर निराला नगर पानी टंकी परिसर में खड़ा कराया।

ह...